Herbobuild Side Effects in Hindi | Herbobuild Benefits, Uses

4.7/5 - (3 votes)

नमस्ते दोस्तों, आजकी इस पोस्ट मे हम आपको dr vaidya का herbobuild side effects in hindi के साथ साथ उसके Benefits, सेबन करने का तरीका शेयर करने जा रहा हू। ए 100 प्रतिशत Herbal Product है यानी कि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है।ऐ एक आयुर्वेदिक मसल सप्लीमेंट होने के साथ-साथ बॉडी के स्टैमिना एनर्जी बॉडी Building और Vitality पर काफी पॉजिटिव कम करता है।ए आप मेल है चाहे फीमेल है इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इसमें आपको 30 कैप्सूल्स मिलता है जो की Black colour का है, और इसका कीमत 410 रुपया  है जो  आपको 350 रुपया के अस पास मिल जाता है, आप चाहेतो  इसे Amazon से Buy कर सकते हो।

Ingradients

चलिए आव जानते हैं इसके इनग्रेडिएंट्स  के बारे में। इसमें आपको तीन चीजें मिलती है जो कि आप अपने दैनिक जीवन में  ज्यादातर इस्तेमाल कर रहे होंगे। तो इसकी इनग्रेडिएंट्स के बात करें तो इसमें तीन ही घटक है, पहला है अश्वगंधा दूसरा सफेद मूसली और तीसरा शतावरी, इस कैप्सूल में हर इनग्रेडिएंट का मात्रा है 180 मिलीग्राम।

इन तीन औषधियों का उपयोग शरीर को ताकत बढ़ाने के लिए सदियों से किया जाता आ रहा है,अश्वगंधा शतावरी और सफेद मूसली, मसल्स बिल्डिंग के लिए बहुत Effective काम करता है।

साथ में ही इसके इस्तेमाल से थकान में भी तुरंत आराम मिलता है, आज कल की सबसे बड़ी समस्या है कमजोरी, यानी किसी भी काम के लिए स्टेमिना ना होना, इस कैप्सूल के इस्तेमाल से स्टेमिना में बढ़ोतरी देखी जाती है।

अश्वगंधा एक बहुत अच्छा मसल्स टॉनिक है ,शतावरी और सफेद मूसली बल्य है, यानी इनके इस्तेमाल से शरीर के बल में वृद्धि होती है। उचित व्यायाम के साथ इसे लेने से ये कैप्सूल मसल्स गैन के लिए काफी हेल्प करती है।

इन तीनों के इस्तेमाल से बॉडी मैं ग्रोथ हार्मोन का सेक्रेशन अच्छा होता है, यानी जिम जाने वाले लोगों के साथ-साथ, ये होम एक्सरसाइज करने वाले के लिए भी अच्छा है।

यह कैप्सूल्स 100% हर्बल है और Natural है, और इसमें किसी भी पकड़ के कोई भी आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स या कलर नहीं मिलाया गया है।

इसका सेवन कौन कौन कर सकता है

16 साल यानी, आपकी उम्र अगर 16 साल या फिर उसके ऊपर है तो आप इसका सेबन कर  सकते हैं, चाहे आप मेल है या फीमेल है। यह उन लोगों के लिए अच्छा काम करता है जिनमें अच्छा एक्सरसाइज करने के बावजूद भी मसल्स की ग्रोथ नहीं देखी जाती, ये उन लोगों में भी मसल्स बिल्डिंग के काम आता है।

अगर आपका टेस्टोस्टेरोन लेवल कम है तो उसे भी बढ़ाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग हमेशा थकान का अनुभव करते हैं, या जिनकी एनर्जी लेवल हमेशा बहोत कम होती है यह उनमें भी अच्छा काम करता है।

किसी भी काम को करने के बाद जिन्हें बॉडी पेन होता है, काम करने का मन नहीं होता यानी एक तरह से उदासी होती है, काम करने के बाद जिन लोगों में चिड़चिड़ापन आ जाता है, जो लोग बिना वजह जल्दी निराश हो जाते हैं, काम करने का हौसला नहीं होता, उन लोगों के लिए भी ये कैप्सूल काफी अच्छा काम करता है।

इसका सेवन कैसे करें

अगर इसके डोज की बात करें तो रोजाना सुबह नाश्ते के बाद इसका एक कैप्सूल दूध के साथ लेना होता है, वैसे आपको दूध पसंद नहीं है तो आप इससे गुनगुने पानी के साथ भी ले सकते हैं। इसे आप लंच के बाद ले सकते हैं, यह सुबह ब्रेकफास्ट के बाद भी एक कैप्सूल ले सकते हैं। अगर अब जिम जा रहे हैं, और जिम के बाद आप बनाना शेक पीते हैं, तो बनाना शेक के साध्वी आप एक कैप्सूल ले सकते हैं।

कितना समय तक इसका सेबन करना है 

अगर आप प्रतिदिन एक कैप्सूल लेते हैं  तो आप का 30 दिन निकलता है, अगर आपका 60 किलो से ज्यादा वजन है तो आप दो कैप्सूल्स लेंगे ही। तकरीबन आपको 45 दिन तक लेना ही है। अगर आप इसे 45 या 60 दिन तक लेंगे तभी आपको इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा।

ए Weight Loss करता है या Weight  Gain करता है ?

ए आपका वेट गेन करने में हेल्प करेगा? अगर अब सोच रहे हो कि ये अकेले ही आपका वेट गेन करेगा तो ऐसा नहीं है। तो अगर आपको वेट गेन करना है तो सिर्फ आपका मेटाबॉलिज्म फास्ट करता है। जो आप खाते हैं, जो आप पीते हैं वह आपके बॉडी में पचने में, अच्छे से लगने में आपको हेल्प करता है। आपको डाइट अच्छे से लेनी पड़ेगी, यानी कि अगर अब वेट गेन करना चाहते हैं तो आपको दिन में 3000 कैलोरी लेनी पड़ेगी अगर जिम जा रहे हैं और कसरत कर रहे हैं तो।

क्या यह आपको Strength देता है या Stamina देता है ?

जी हां ये आपको स्ट्रेंथ और स्टेमिना दोनों ही देता है। इसमें आपको शतावरी और सफेद मुसली मिलती है जो आपका Strength और Stamina देती है, एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं उसमें, जो कई बीमारियों से भी बचाता है।

Benefits

  • ए कैप्सूल आपका वेट गेन करने में हेल्प करता है।
  • ये हमारा टेस्टेस्टोरॉन और ग्रोथ हार्मोन की लेवल को इनक्रीस करता है।
  • ये आपका परफॉर्मेंस,एंडुरेंस,स्ट्रैंथ को improve करने में मदद करता है।

Herbobuild Side Effects in Hindi

इस कैप्सूल के नॉर्मल Dose के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित है तो आप को इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी होगी।अगर अब कोई भी चीज ओवरडोज करते हैं यानी कि, अगर दो कैप्सूल्स रिकमेंड है और आप चार या पांच कैप्सूल्स ले रहे हैं तो उससे आपको थोड़ा सा साइड इफेक्ट हो सकता है। जैसे कि आपका जीवा चल सकता है उल्टी भी आने लग सकती है ऐसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। Herbobuild Side Effects in Hindi मे हमने शेयर किया है इस पोस्ट मे , अगर आपको लगता है की इसका और भी Side Effects है तो फिर कमेन्ट करके बताये।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Herbobuild Side Effects in Hindi | Herbobuild Benefits, Uses”

  1. हा बात सही है वजन फिर घट जाता है दवा छोड़ने पर साइड इफेक्ट्स भी हैं लीवर प्रोबलम सर जी हम परेशान है

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!